खण्डेला राजस्थान || खण्डेला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र चौपाटी पर नगीना मस्जिद के पास स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा कैंप में आज मुस्लिम समाज के स्त्री और पुरुष दोनों ने वैक्सीनेशन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया व कुल 1761 लोगो के वैक्सीन लगाई गई और वैक्सीनेशन समाप्त होने के बाद भी लगभग 200 व्यक्ति टीकाकरण से वंचित रह गए । टीकाकरण कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह रही कि इसमें मुस्लिम महासभा,बिसायती हेल्प सोसाइटी और मदद वेलफेयर फाउंडेशन के स्वयंसेवी सेवकों ने अपनी सकारात्मक भागीदारी से संपूर्ण खण्डेला में एक स्वस्थ और सुंदर मैसेज दिया। वैक्सीनेशन की बात हो या रक्तदान की खंडेला के जनमानस ने यह ठान लिया है कि समाज की सच्ची सेवा हम निस्वार्थ भाव से तन मन और धन से आजीवन करते रहे हैं और करते रहेंगे ।
खण्डेला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र चौपाटी पर नगीना मस्जिद के पास स्थानीय प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा
मुस्लिम महासभा,बिसायती हेल्प सोसाइटी और मदद वेलफेयर फाउंडेशन के स्वयंसेवी सेवकों ने अपनी सकारात्मक भागीदारी से संपूर्ण खण्डेला में एक स्वस्थ और सुंदर मैसेज दिया।
0 Comments