टीम महावन द्वारा महादेव सिंह खंडेला के नेतृत्व में होद से दुल्हेपुरा रोड सभी ग्रामीणों के सहयोग से 400 पौधे लगाए गए
प्रकृति का न करे हरण, आओ बचाये पर्यावरण।
खण्डेला, सीकर | टीम महावन द्वारा महादेव सिंह खण्डेला के नेतृत्व में होद से दुल्हेपुरा रोड पर अतिक्रमण हटाकर रोड के दोनों तरफ छायादार बरगद, पीपल, नीम और अशोक के पेड़ संस्था महावन और ग्रीन पथ वेलफेयर सोसाइटी और सभी ग्रामीणों के सहयोग से 400 पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम में एसडीएम खंडेला राकेश जी ,प्रधान जी ,गिरिराज जी, मीनाक्षी देवी पंचायत समिति सदस्य और वरिष्ठ नागरिकगण , युवा पीढ़ी और सभी ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।टीम टीम महावन पौधों को उगाने के लिए जानी जाती है इसीलिए भविष्य में इनकी सार संभाल का जिम्मा टीम के पास में रहेगा जिसमें वाटर टैंकर की व्यवस्था विधायक महोदय द्वारा की जा रही है हम इसके लिए उनके आभारी हैं और समाज में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस तरह के नेतृत्व के लिए उन्हें बधाई देते हैं इनके सभी उन सभी पौधों के जाल विधायक जी की तरफ से उपलब्ध करवाए गए
पर्यावरण रक्षा करना है कर्त्तव्य हमारा, और सिर्फ यही है नारा हमारा।
टीम महावन द्वारा महादेव सिंह खंडेला के नेतृत्व में होद से दुल्हेपुरा रोड सभी ग्रामीणों के सहयोग से 400 पौधे लगाए गए
टीम महावन द्वारा होद के वन क्षेत्र और गोचर भूमि पर महावन बनाने के लिए 1500 देसी पौधों रोपें। जिसमें विधायक श्री महादेव सिंह खंडेला तहसीलदार श्रीमती सुमन चौधरी थाना अधिकारी श्री घासीराम जी ग्रामीण जन आदि ने शिरकत की और टीम का उत्साह बढ़ाया। ताकि इस तरह के प्राकृतिक वानिकी के प्रोग्राम आगे भी प्रकृति के लिए समर्पित टीम तैयार करते रहे।
पर्यावरण के लिए पेड़ लगाओ, देश बचाओ, दुनिया बचाओ।
अब बोलेगी चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ चारों तरफ हरियाली।
The Rajasthan News Team की तरफ से "पर्यावरण के के प्रति कर रहे इस प्रकार के सामाजिक कार्य एवम् समाज को जागरूक करने के लिए सभी कार्यकर्ताओ को बहुत बहुत धन्यवाद"
0 Comments