जब किसी के खून से बचती है अपनों की जान,
तब पता चलता है क्या होता है रक्तदान |
खण्डेला, सीकर, राजस्थान | राष्ट्रीय जन सेवा संस्थान के द्वारा दिनांक 07 अगस्त 2021 को प्रात : 9 बजे से सांय 4 बजे तक निजी शिक्षण संस्थान - "प्रेरणा सीनियर सैकेंडरी स्कूल" मे एक विशाल रक्तदान शिविर 2021 का आयोजन करने जा रहा है | जिसका मुख्य उद्धेश्य इस रक्तदान शिविर को सफल बनाकर जीवन को बचाना है | इस शिविर का आयोजन खण्डेला क्षेत्र के युवा वर्ग पवन कुमार सबलानियाँ, सचिन चावला, तेजपाल चौधरी, पंकज नेनिवाल, अब्दुल हमीद, पूरण राजोरिया व अन्य सभी साथीगण के सहयोग से किया जा रहा है | अत: देश के सभी नागरिकों से निवेदन है कि रक्तदान मे अपने जीवन का सबसे बड़ा दान करके शिविर का सफल बनाये | ताकि आपके रक्त की रक्त की एक बूंद किसी घर के आंगन मे खुशियाँ ला सके |
"Blood Donation Camp 2021 In Khandela"
"पहले भी हो चुके है बहुत से विशाल रक्तदान शिविर"
अगर बात करे रक्तदान की तो, खण्डेला के युवक-युवतियों मे रक्तदान को लेकर काफी उत्साह रहता हैं | इससे पहले भी बहुत से रक्तदान शिविर का आयोजन हो चुके है जिसमे खण्डेला के युवा वर्ग का काफी अच्छा सहयोग रहा था |
14/03/2021 को सर्व समाज खंडेला की ओर से पुराने राजकीय अस्पताल परिसर खंडेला में युवा टीम की प्रेरणा से ब्लड डोनेशन कैंप का पोस्टर विमोचन
दिनांक 14/03/2021 को सर्व समाज खंडेला की ओर से पुराने राजकीय अस्पताल परिसर खंडेला में युवा टीम की प्रेरणा से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया था। जिसमे प्रथम प्रयास* #588 यूनिट# शाम 6 बजे तक भी रक्तवीरों का आने का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा था। शानदार सफलता के लिए रक्तवीरों का रिकॉर्ड तोड़ सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा। ये अब तक का सबसे बड़ा व सफल रक्तदान शिविर बना |
पूर्व मे आयोजित रक्तदान शिविर की कुछ सहरानीय यादे |
TheRajasthanNews.Com
समाज में ऐसे कार्यक्रमों की सराहना करता है।
और समाज से अपील करता है कि आप भी इस शिविर में भाग ले
और आयोजनकर्ता व सदस्यों की उम्मीद को सफल बनायें।
0 Comments