Ticker

6/recent/ticker-posts

Header ads 728x90

स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य रामावतार भूपेश ने जन्मदिन पर उपहार में दिया पौधा

झुंझुनूं | राजस्थान | 05 सितंबर 2021

झुंझुनूं जिले के झेरली गांव में स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य रामावतार भूपेश ने पवन भूपेश व प्रवीण भूपेश के जन्मदिन पर उपहार स्वरूप पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इससे पहले भी रामावतार भूपेश ने संस्था के प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में पौधारोपण करके लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर पवन व प्रवीण के पिता राजेंद्र भूपेश, माता संतोष, गीता, पवन, रमन, रवि, मुकेश, अनुराग, जयवीर मौजूद रहे। इस नवाचार के लिए स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य सोमबीर गौरा ने पर्यावरण प्रेमियों का आभार जताया।

Post a Comment

0 Comments