Ticker

6/recent/ticker-posts

Header ads 728x90

झेरली ग्राम में गूंजा जय भीम नमो बुद्धाय का उद्घघोष



ग्राम झेरली में स्व. बालुराम जी की धर्मपत्नी रुकमा देवी का परित्राण (अन्तिम संस्कार) पाठ धर्मपाल जी बौद्ध व बनवारी जी बौद्ध द्वारा बौद्ध रीति से सम्पन्न करवाया गया । इस अवसर पर रुकमा देवी के इकलौते सुपुत्र मुलचंद भूपेश व उनके पुत्र रामावतार व रविशंकर, रिश्तेदार तथा सर्व समाज के लोगों ने पुष्प श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर भीम भजन मंडल के सदस्य शिव प्रसाद महरिया तथा धर्मपाल शिला ने बाबा साहेब व बुद्ध दर्शन पर भजन प्रस्तुत किये । तत्पश्चात् रुकमा देवी के सुपुत्र मुलचंद भूपेश द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर कर्नल पूर्णमल (सरपंच झेरली), नरसाराम, राजेंद्र, पप्पू, कैलाश, पितराम, लीलाराम, बुधराम, मनभर, जालूराम, रतनलाल, हनुमान, राहुल गुप्ता तथा अन्य गणमान्य मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments