#राजस्थान #झेरली
गांव झेरली में पर्यावरण प्रेमी श्री सुरजीत भूपेश ने अपनी लड़की पिंकेश के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बेटी को पौधे भेंट कर अपने में नई पहल की शुरुआत की। और प्रण लिया कि अपने परिवार और संबधित रिश्तेदारों के सभी शुभ अवसरों पर अपहार स्वरूप पौधा भेंट करेंगे ।
इस शुभ अवसर पर लड़की के दादा मनभर भूपेश , ताऊ सत्यवीर, चाचा प्रताप और भाई प्रवीण, मोहित ने अपनी जन्मदीन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
पर्यावरण प्रेमी सुरजीत भूपेश ने कहा कि स्टैंड विद नेचर संस्था से प्रेरित होकर पिलानी में एक नर्सरी की शुरुआत की है ।
जिसमें उनका लक्ष्य है की अपने आस पास के गांवों में पेड़ पौधों की कोई कमी न रहे।
बता दें कि स्टैंड विद नेचर संस्था लोकेश भिवानी के नेतृत्व में देशभर में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने का काम कर रही है ।
संस्था के अध्यक्ष लोकेश भिवानी व हरियाणा से पर्यावरण कार्यकर्ता सोमबीर गोरा ने भी नर्सरी खोलने पर सुरजीत भूपेश व पर्यावरण प्रेमियों को शुभकामनाएं दी ।
0 Comments