Ticker

6/recent/ticker-posts

Header ads 728x90

झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में किया पौधारोपण

झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में किया पौधारोपण 

राजस्थान । झुंझुनूं । 9 अगस्त 2021 | झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया। स्टैंड विद नेचर संस्था के प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में प्रवीण दहिया, जगदीप सिरोहा, मंदीप निर्मल, अमित दोबड़ा, मनोज, राकेश, नरेश, रवि, प्रदीप, संदीप, प्रमोद, बाबूलाल एवं नरनोलिया परिवार समेत अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने दौ सो पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में किया पौधारोपण
        
झुंझुनूं जिले के बास तोखा(भगिना) गांव में पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया।

स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल पिलोद के नेतृत्व में लगातार पौधारोपण किया जा रहा है। प्रवीण दहिया ने बताया कि ने बताया कि गांव ढाणी से प्रकृति प्रेमी दो पेड़ लगाकर एवं उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेकर प्रकृति संरक्षण में योगदान दें रहें हैं। दोबड़ा से अमित दोबड़ा ने भी अपने परिवारजनों के साथ पौधारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। स्टैंड विद नेचर के प्लांट फॉर क्लाइमेट एक्शन अभियान में शामिल होने पर मंदीप निर्मल व प्रवीण दहिया ने सभी पर्यावरण प्रेमियों का आभार जताया।

स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल पिलोद के नेतृत्व में लगातार पौधारोपण

स्टैंड विद नेचर संस्था के सदस्य मंदीप निर्मल पिलोद के नेतृत्व में लगातार चल रहा है पौधारोपण


The Rajasthan News Team

Post a Comment

0 Comments